- ए.पी.एम.सी./बाजारी बोर्ड के निर्माण कार्यो के निर्णय को कार्यान्वित करना।
- सक्षम प्राधिकारी से आवष्यक वित्तीय अनुमोदन प्रात्त करना और अनुमानों को अंतिम रूप देना।
-
बोर्ड के निर्देष अनुसार 6.00 लाख रूपयें की सीमा तक कार्यो के लिए तकनीकी सलाहकार से आवष्यक तकनीकी स्वीकृत प्रात्त करना व उससे उपर के कार्यो लिए टैक्नीकल सलाहकार के साथ सहयोग करना।
- विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए निपिदाएं प्रकाषित करना व सभी औवचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही अंतिम रूप देना।
-
निर्माण कार्य देने के लिए और ठेकेदार/फर्म/आर्किटेक्ट्स आदि के साथ समझौते में प्रवेष करना।
- समय पर कार्यो के निश्पादन, कार्यो का निरीक्षण, परीक्षण जांच बिलिंग सुनिष्चित करना और उसका भुगतान करना।
- सहायक अभियंताओं, जूनियर इंजीनियर की कार्यप्रणाली पर नजर रखना।
- केन्द्र द्वारा प्रयोजित अध्यान के सम्बंध में विस्तार प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी.पी.आर) का प्रसंस्करण करना।